नई दिल्ली (Charge sheet has been prepared on the basis of forensic and electronic evidence): दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ 3000 पन्नों की चार्जशीट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है जिसमें 100 गवाहों के नामों को शामिल किया गया है जिसे दिल्ली पुलिस इस महीने के अंत तक कोर्ट में पेश कर सकती है।
श्रद्धा वालकर केस अपडेट
श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ 3000 पन्नों की चार्जशीट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक इस चार्जशीट में 100 गवाहों के अलावा 3000 से ज्यादा पन्नों के चार्जशीट के ड्राफ्ट को फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार बनाया गया है। दिल्ली पुलिस इस चार्जशीट को इसी महीने जनवरी के अंत तक कोर्ट में पेश कर सकती है। आपको बता दें कि इस केस में दिल्ली पुलिस को छतरपुर के जंगल से मानव हड्डीयां बरामद हुए थे जिसका मिलान श्रद्धा के पिता के DNA से हो गया है, जिससे साफ है कि यह हड्डीयां श्रद्धा वालकर के ही हैं।
क्या है पूरा मामला?
पिछले साल 2022 के नवंबर महीने में श्रद्धा वालकर के लिव इन पार्टनर आफताब को दिल्ली के महरौली से गिरफ्तार किया गया था। आफताब पर श्रद्धा के कत्ल कर उसके 35 टुकड़े करने का आरोप है। दरअसल आफताब और श्रद्धा मुंबई के रहने वाले थे और वहीं के एक कॉल सेंटर में दोनों कि मुलाकात हुई और फिर दोनों लिव इन में रहने लगे। 8 मई को ये दोनों मुंबई से दिल्ली के महरौली में शिफ्ट हुए। महज 10 दिनों के बाद 18 मई को आफ़ताब और श्रद्धा का झगड़ा हुआ और फिर आफ़ताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश के 35 टुकड़े कर दिए। यह मामला 6 महीनों के बाद नवंबर में तब सामने आया जब 8 नवंबर को श्रद्धा के पिता ने महाराष्ट्र पुलिस के पास अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, मामला दिल्ली का होने की वजह से केस को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। इस केस में दिल्ली पुलिस ने आफताब का नार्को टेस्ट भी किया था। नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पांच बार पॉलीग्रफ टेस्ट किया गया था। 1 दिसंबर 2022 को आफ़ताब का नार्को टेस्ट किया गया था जिसमें उससे अन्य प्रश्नों के साथ साथ श्रद्धा के कटे सिर, उसके मोबाइल फ़ोन, और हथियार के बारे में पूछा गया जिसका पुलिस के मुताबिक़ आफ़ताब ने जवाब दे दिया है। इसके बाद 15 दिसंबर को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब जंगलों से बरामद किया गए हड्डियों के टुकड़े, श्रद्धा के पिता के DNA से मैच कर गए थे।