Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन एक के बाद एक खूलासा हो रहा है। साथ ही साथ पूलिस सबूतों को भी तेजी से इकट्ठा कर रही है। पुलिस श्रद्धा के बॉयफ्रेड आफताब से पूछताछ कर रही है. वह अब तक कई राज उगल चुका है. अब इस बीच, श्रद्धा की एक चैट सामने आई है जो उसने मौत से 14 दिन पहले यानी 4 मई को अपनी एक दोस्त के साथ की थी.  श्रद्धा ने ये चैट हिमाचल प्रदेश की ट्रिप के दौरान की थी. चैट से मालूम पड़ता है कि श्रद्धा हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहती थी.

4 मई की इस चैट में श्रद्धा ने अपनी एक दोस्त को मैसेज भेजा था. ये मैसेज उनकी बनाई किसी रील को लेकर था. श्रद्धा अपनी दोस्त से कहती हैं, बडी आई नीड हेल्प. दोस्त कहती है कि क्या हुआ, बोल ना. इसपर श्रद्धा कहती हैं कि क्या तुम मुझे मेरी पहली रील पर फीडबैक दे सकते हो, क्या इसमें कोई बदलाव की जरूरत है. दोस्त कहती है कि बस इतना. श्रद्धा कहती है कि हां जी.

दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का ‘नार्को टेस्ट’ कराना चाहती है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को अभी अदालत से अनुमति नहीं मिली है. पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से महिला के शव के 13 टुकड़े बरामद किए हैं, जिन्हें डीएनए विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा. जांच टीम के डेटिंग ऐप ‘बम्बल’ से भी संपर्क करने की संभावना है, जिसके जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी.

आफताब और श्रद्धा मई में दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में शिफ्ट हुए थे. इसके बाद दोनों के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ. आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए. आफताब ने शव के टुकड़ों को 300 लीटर के फ्रिज में रख दिया. वह शव के एक टुकड़े को फ्रिज से निकालकर देररात में जंगल में फेंकने के लिए जाता था. पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की मौत के बाद जब कोई दूसरी महिला आफताब के फ्लैट पर आती थी, तो वह शव के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर अलमारी में रख देता था, ताकि कोई फ्रिज खोले तो उसे शक न हो।