India News (इंडिया न्यूज), Shubhanshu Shukla On ISS : दुनिया भर में इस वक्त भारतीयों का डंका मच रहा है। हर सेक्टर में भारतीय अपने शानदार कामों के दम पर देश का और खुद का नाम रोशन कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर शुभांशु शुक्ला का भी नाम शामिल हो गया है। जोकि बहुत जल्द इतिहास रचने वाले हैं। असल में शुभांशु पहले भारतीय होंगे जोकि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाएंगे। शुभांशु एक प्राइवेट मिशन के तहत अंतरिक्ष में जाएंगे। अंतरिक्ष में उनकी यात्रा इस साल अप्रैल से जून के बीच होगी, जोकि पूरे 14 दिनों की रहेगी।

‘केजरीवाल दुनिया के सबसे बेईमान व्यक्ति…’ अन्ना हजारे ने दिल्ली की जनता को दिया संदेश, विधानसभा चुनावों में क्या अब डूब जाएगी AAP की नईया?

भारत के ‘गगनयान’ मिशन का भी हैं हिस्सा

आपको बता दें कि पिछले साल ही शुभांशु शुक्ला को भारत के महत्वाकांक्षी स्पेस मिशन ‘गगनयान’ के लिए भी चुना गया था। इसके बाद अब शुभांश एक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के लिए भी चुने गए हैं। गुरुवार को नासा की तरफ से उनके नाम का ऐलान किया गया है। नासा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मिशन पर जाने वाले चारों अंतरिक्षयात्री भी बैठे हुए थे। नासा के इस मिशन में
शुभांश को बतौर पायलट चुना गया है।

इस मिशन के तहत ये चारो लोग नासा के ‘स्पेस एक्स ड्रैगन’ को अंतरिक्ष में ले जाएंगे। फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से यह स्पेसक्राफ्ट रवाना होगा। इस मिशन का नेतृत्व नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा पैगी एक्सिओम स्पेस की मानव अंतरिक्ष उड़ान की निदेशक हैं। पोलैंड से स्लावोज उज़्नान्स्की-विज़्निएव्स्की और हंगरी से टिबोर कापू भी इस मिशन में बतौर मिशन स्पेशिलस्ट के तौर पर जाएंगे।

‘इंडियन फूड को साथ में लेकर जाएंगे’

नासा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर शुभांशु शुक्ला ने कहा कि इस मिशन में वो अपने साथ कुछ इंडियन फूड भी लेकर जाएंगे और अपने साथियों को भी खिलाएंगे। इसके अलावा उन्होंने अंतरिक्ष में योग करने की भी बात कही। शुभांशु ने कहा कि, मैं माइक्रोग्रैविटी में जाने और अपने दम पर अंतरिक्ष उड़ान का अनुभव करने के लिए वास्तव में बहुत उत्साहित हूं। मिशन के लिए उत्साह लगातार बढ़ रहा है और मुझे लगता है कि हम एक ऐसे चरण में हैं जहां सभी चीजें साकार हो रही हैं।

‘बहुएं दुष्ट हैं…’ कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप को महाकुंभ में छोड़ा, ठंड में ठिठुरते भूसे पर काट रहे बची जिंदगी