इंडिया न्यूज, चंडीगढ़, (Sidhu Moose Wala Case): सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक शख्स ने दावा किया है कि उसने इस पंजाबी सिंगर की हत्या की है। सचिन बिश्नोई नाम के इस शख्स ने एक टीवी चैनल को फोन कर कहा है कि वह लॉरेंस का भांजा है और उसने ही मूसेवाला पर गोलियां बरसाकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं की है कि फोन करने वाला व्यक्ति सचिन बिश्नोई ही है। अधिकारियों ने कहा है कि चैनलों की रिपोर्ट की जांच की जाएगी।
लॉरेंस के भांजे सचिन बिश्नोई के दावे की भी होगी जांच : एजीटीएफ
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही है। इसके सदस्यों के अनुसार सिंगर की जान लेने से पहले हत्यारों ने लगभग पंद्रह दिन पहले यह पता लगा लिया था कि मूसेवाला किन-किन लोगों के कंटेक्ट में था और उससे मिलने कौन लोग आए। उन्होंने पूरी तरह मूसेवाला की रेकी की थी। एजीटीएफ ने कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है। इसी के साथ सदस्यों ने बताया कि सचिन बिश्नोई के दावे की भी जांच की जाएगी।
जानिए चैनल से सचिन बिश्नोई ने क्या बताई हत्या की वजह
सचिन बिश्नोई ने टीवी चैनल को फोन पर बातचीत में यह कहा, मैंने खुद सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारी थी। उसने कहा कि शिअद नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए मूसेवाला को मारा गया। उसने दावा किया कि सिद्धू मूसेवाला ने ही मिडडूखेड़ा का मर्डर करवाया था। सचिन ने यह भी कहा कि गुरलाल बराड़ की हत्या के पीछे भी सिद्धू मूसेवाला का ही था।
पिछले साल अगस्त में हुई थी विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या
पिछले साल सात अगस्त को मोहाली में मिड्डूखेड़ा की हत्या कर दी गई थी। मिड्डूखेड़ा बिश्नोई गिरोह का नजदीकी था और बंबीहा गैंग ने उसकी हत्या की थी। गौरतलब है कि मूसेवाला की हत्या के कुछ ही घंटों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से गोल्डी बराड़ ने वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली थी। उसने कनाडा से फेसबुक पर पोस्ट डाल कर कहा था कि हत्या लॉरेंस गैंग ने करवाई है।
Sidhu Moose Wala Case Laurence Bishnoi Nephew Claims To Have Murdered
ये भी पढ़ें : कनाडा के खालिस्तानी समूह कर रहे तिहाड़ में बंद गैंगस्टरों का इस्तेमाल?
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर मगरमच्छ के आंसू बहाना बंद करें कांग्रेस व अकाली, पहले कहते थे सिद्धू को गैंगस्टर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube