Sidhu Moosewala murder accused clash in Punjab jail: पंजाब जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी के बीच खूनी झड़प में दो आरोपी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार इस घटना में आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौत हुई है वहीं एक अन्य आरोपी घटना में बुरी तरह से घायल हो गया है। बता दें कि इस सनीसनीखेज घटना के बाद एसआईटी की टीम ने 4 शूटर्स समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि जब पंजाब पुलिस की ओर से दस्तावेज पेश किए गए तो उसमें कुल 34 लोगों को नामजद बनाया गया था।

  • आरोपी के बीच झड़प के बाद 2 की मौत
  • मृतक में मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना शामिल
  • 29 मई को सनसनीखेज वारदात को दिया गया अंजाम

मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या

उल्लेखनीय है कि, 28 वर्षीय गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को राज्य सरकार द्वारा उनके सुरक्षा कवर को कम करने के एक दिन बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पॉइंट-ब्लैंक रेंज पर गोली मारने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमलावरों ने मूसेवाला पर 30 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं, जिसमें स्थानीय लोगों ने मूसेवाला को चालक की सीट पर ही गिरा पाया।

लॉसेंस बिश्नोई गैंग ने वारदात को दिया अंजाम

अबतक की जांच के मुताबिक, इस पूरे घटना का मास्टर मांइड लॉरेंस बिश्नोई  को बताया जाता है। पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि उनके करीबी सहयोगी गोल्डी बराड़, जो कनाडा में स्थित बताए जाते हैं, उसके इशारे पर ही इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। बता दें कि, एनआईए ने  23 नवंबर को लारेंस बिश्नोई को अपराध के मामले में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े: राहुल गांधी शुरू करेंगे “भारत जोड़ो यात्रा” का दूसरा फेज, अरुणाचल से गुजरात तक होगी यात्रा