इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Sidhu Moosewala Murder): मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभी तक टीवी चैनलों पर यह जानकारी दी गई है और इस संबंध में आधिकारिक तौर पर अभी जानकारी नहीं दी मिली है। गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है। उसने यह माना है कि उसके ही गिरोह ने हत्या को अंजाम दिया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पहले भी कर चुकी है पूछताछ

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इससे पहले भी सिंगर की हत्या के सिलसिले में लॉरेंस बिश्नोई को 5 दिन के रिमांड पर लिया था। उसे पुलिस तिहाड़ जेल से पूछताछ के लिए अज्ञात जगह ले गई थी। उसने अपनी सुरक्षा पुख्ता करने व तिहाड़ जेल से बाहर न भेजने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी।

पूछताछ के लिए इसी हफ्ते लॉरेंस बिश्नोई को बाहर लाया गया

पूछताछ के मकसद से पुलिस इसी हफ्ते लॉरेंस बिश्नोई को फिर तिहाड़ जेल से बाहर ले गई थी और आज उससे पूछताछ की जानी थी। बता दें कि लॉरेंस ने हत्या के बाद कहा था कि उसकी गैंग के सदस्यों ने मूसेवाला की हत्या करवाई है। लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी कहा था कि सिंगर की हत्या कर विक्की मिट्ठूखेड़ा के मर्डर का बदला लिया गया है। मानसा जिले के जवाहके गांव में पिछले रविवार को बदमाशों ने मूसेवाला की हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़े : हरियाणा से जुडे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार, शूटर प्रियव्रत फौजी पर रखा 25 हजार का इनाम, पंजाब पुलिस ने मारे छापे

ये भी पढ़े : सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बड़ा खुलासा, 9 महीने पहले नेपाल के जरिए भारत आए थे आधुनिक हथियार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube