Singapore Air Show
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Singapore Air Show सिंगापुर में 15 से 18 फरवरी तक एयर शो होने जा रहा है। इस शो में चार देशों की वायुसेना हिस्सा लेने जा रही है। वहीं इसी दौरान दो वाणिज्यिक कंपनियां भी हिस्सा लेंगी जो विमान निर्माता कंपनियां हैं। इस शो में भारतीय लड़ाकू जहाज तेजस (Indian fighter aircraft Tejas) हिस्सा लेगा और सिंगापुर एयर शो में अपने युद्धकौशल का परिचय दुनिया को करवाने वाला है।
Singapore Air Show
Read More: Navy’s Success नौसेना ने किया सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण
शो में होंगे उड़ानों के प्रदर्शन
सिंगापुर में होने जा रहे एयर शो में आठ उड़ानों द्वारा अपने कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं स्वदेशी तेजस हल्का लड़ाकू जहाज (fighter aircraft Tejas) अपने करतब दिखाते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन करेगा। बता दें कि तेजस विमान का निर्माण भारत में ही किया गया है। यह अन्य लड़ाकू जहाजों के मुकाबले कम वजनी और दुश्मनों पर काल बनकर बरसने वाला जहाज है।
शो में होंगे उड़ानों के प्रदर्शन
Connect With Us : Twitter Facebook