India News ( इंडिया न्यूज़ ) Singapore News : सिंगापुर में भारतीय मूल पर लगा बड़ा आरोप। बता दें सिंगापुर में एक 29 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति पर मंगलवार को हत्या का आरोप लगाया गया है। आरोप के अनुसार एक होटल में हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसका मुख्य आरोपी भारतीय मूल का असवेन पचन पिल्लई सुकुमारन है।अन्य छह लोगों पर घातक हथियारों के साथ दंगा करने का आरोप लगाया गया था, और सातवें पर स्वेच्छा से खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। बता दें असवेन पचन पिल्लई सुकुमारन पर रविवार को कॉनकॉर्ड होटल और शॉपिंग मॉल में मोहम्मद इसरत, मोहम्मद इस्माइल की हत्या का आरोप है।

सुकुमारन को हो सकती है मौत की सजा

बता दें कि अगर हत्या का दोषी पाया गया तो असवेन पचन पिल्लई सुकुमारन को मौत की सजा दी जाएगी। घातक हथियार के साथ दंगा करने का दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

ये भी पढ़े- BRICS Summit South Africa: 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने पीएम मोदी पहुंचे जोहान्सबर्ग, अफ्रीका राष्ट्रपति के साथ करेंगे रात्रिभोज