India News ( इंडिया न्यूज़ ) Singapore News : सिंगापुर से एक खबर सामने आ रही है। बता दें सिंगापुर में भारतीय मूल के दो मंत्रियों ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के छोटे भाई ली सीन यांग के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है। बताया जा रहा है की यह मामला सरकारी बंगलों के किराए के विवाद से जुड़ा हुआ है। इस मामले की सुनवाई 5 सितंबर को सुबह 9 बजे होगी। वहीं दोनों मंत्रियों को जांच में क्लीन चिट मिल चुकी है। शनमुगम और बालाकृष्णन ने जुलाई में यांग को वकीलों के पत्र भेजकर माफी और मानहानि के लिए हर्जाना मांगा था।

फेसबुक पोस्ट पर लिखी ये बात

आपको बता दें, शनमुगम और बालाकृष्णन ने 27 जुलाई को अपने फेसबुक पोस्ट पर यांग के आरोपों को झूठा बता‍ते हुए लिखा, अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो हम उस पर मानहानि का मुकदमा करेंगे। दोनों मंत्रियों ने कहा कि यांग ने उन पर भ्रष्ट तरीके से काम करने और व्यक्तिगत लाभ के लिए सिंगापुर लैंड अथॉरिटी (एसएलए) से बिना मंजूरी रूप से पेड़ों की कटाई कराकर उन्हें तरजीह देने, और 26 और 31 रिडआउट रोड के नवीनीकरण के लिए एसएलए से भुगतान कराने का आरोप लगाया है। दोनों मंत्रियों ने अपना यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके कारण आज यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानिए क्या है मामला

यह विवाद जिन बंगलों को लेकर शुरू हुआ है वो ब्रिटिशकाल के रिडआउट रोड स्थित बंगला नंबर 26 और 31 हैं।बताया जा रहा है यह बंगला 100 साल से ज्यादा पुराना है। इन बंगलों का विवाद पहली बार इसी साल की मई में शुरू हुआ था, जब की विपक्षी नेता और रिफॉर्म पार्टी के प्रमुख केनेथ जयरत्नम ने आरोप लगाया था कि मंत्रियों द्वारा सरकारी बंगलों का बाजार कीमत से कम किराए का लिया जा रहा है। इसके बाद सिंगापुर की भ्रष्टाचार निरोधी संस्था ने जांच शुरू की, लेकिन जांच में मंत्रियों को वहीं क्लीन चिट मिल गई थी। बता दें संसद में भी यह मामला उठागया है। इसके बाद ली सीन यांग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दोनों मंत्रियों पर मानहानि का आरोप लगा दिया।

ये भी पढ़े- रूस चाहता है भारत-चीन के संबंधों में सुधार, रूसी दूत डेनिस अलीपोव