सिरोही के सिलदर गांव में जुझार मंदिर के पीछे खेत में सो रहे किसान (करमाराम चौधरी) पर सोमवार की  देर रात भालू ने हमला कर दिया। भालू को देखकर कुत्ते भौंकने लगे तो खेत पर बने मकान में सो रही करमाराम की 14 साल की बेटी जोशना अपनी मां के साथ दौड़कर बाहर आई तो देखा भालू उसके पिता को नोच रहा था। ऐसा देखकर वो तुरंत भालू की ओर दोड़ी और उससे भिड़ गई। भालू से 7-8 मिनट संघर्ष चला और उसने भालू को भगा दिया। करमाराम गंभीर रुप से घायल है। जिन्हें जसवंतपुरा अस्पताल से मेहसाणा (गुजरात) रेफर किया गया करमाराम के हाथों, पैरों व मुंह को भालू ने बुरी तरह से नोंच लिया।

लट्ठ लेकर भालू लड़ी जोशना।

जोशना ने आगे बताया की  मैं और मां खेत पर मकान में सो रहे थे रखवाली के लिए पिताजी रोजाना की तरह बाहर खेत में सो रहे थे रात को लगभग तीन बजे कुत्ते जोर-जोर से भौंके तो हम दोनों की नींद खुली तो पिता के चिल्लाने की आवाजे सुनाई पड़ी। पिता को चारपाई से नीचे गिराकर एक भालू उनके ऊपर बैठा था। भालू पिताजी को नोच रहा था ऐसा मंजर देखा तो एक बार तो पांव कांपने लगे लेकिन अगले ही पल शोर मचाते हुए पास में पड़ा लठ उठाया और भालू पर टूट पड़ी। इससे भालू और गुस्सा होने लगा और हमारी तरफ लपका अंधेरे में साफ दिख भी नहीं रहा था। मां पत्थर फेंकने लगी और मैं लठ बरसाती रही।

ये भी पढ़े Health Tips: कितने काजू खाने चाहिए रोजाना? जाने काजू के फायदे।