India News (इंडिया न्यूज), Murshidabad Violence Latest Update : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और डायमंड हार्बर में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि इलाके में बीएसएफ को उतरना पड़ा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए थे। वे वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसक हो गया। इस दौरान बरुईपुर से कैदियों को लेकर आ रही पुलिस वैन हिंसक लोगों का शिकार बन गई।

वैन पर जमकर पथराव हुआ, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसक प्रदर्शन में करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे 12 को जाम कर दिया और पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया। इसके अलावा दो गाड़ियों में आग भी लगा दी गई।

‘लोकतंत्र में विरोध का स्वागत, हिंसा का नहीं’

मुर्शिदाबाद की घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने भी प्रतिक्रिया दी है। बोस ने कहा है, मुझे बंगाल के कुछ हिस्सों में कुछ लोगों द्वारा कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की परेशान करने वाली खबरें मिल रही हैं। लोकतंत्र में विरोध का स्वागत है, लेकिन हिंसा का नहीं। मुर्शिदाबाद में एक युवक को गोली लगने की सूचना है, लेकिन बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर नहीं है, उसे अस्पताल ले जाया गया है।

ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं

हिंसक घटनाओं के कारण उस क्षेत्र में ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। मुर्शिदाबाद हिंसा पर पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ दीप्तिमय दत्ता ने कहा, अजीमगंज-न्यू फरक्का सेक्शन में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं, क्योंकि धूलियान गंगा और निमतिता स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर लोगों का एक समूह बैठ गया। उन्होंने गेट नंबर 43 को भी नुकसान पहुंचाया।

रेलवे ट्रैक अभी तक सुरक्षित है। दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं और दो को बीच में ही रोक दिया गया। करीब पांच ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे ट्रैक बाधित होने को लेकर पूर्वी रेलवे चिंतित है।

बीएसएफ ने संभाला मोर्चा

मुर्शिदाबाद के हालात को देखते हुए वहां बीएसएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। दंगों के बाद बीएसएफ ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद में बीएनएस की धारा 163 (पुराने कानून के तहत इसे धारा 144 कहा जाता था) लागू कर दी गई है। एक जगह पर चार से ज़्यादा लोगों के खड़े होने पर पाबंदी है। साथ ही पुलिस ने इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी है।

देश आग की लौ से लाल हुआ आसमान, इलाका हुआ धुआं-धुआं…नागपुर की एल्यूमिनियम फॉयल फैक्ट्री में हुआ जोरदार विस्फोट, Video देख सहम जाएंगे आप

देश वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन की आग में जल रहा बंगाल, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, फूंकी कई गाड़ियां