India News (इंडिया न्यूज), SJVN Recruitment 2024: सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sjvn.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2024 तक है।

खाली पदों की संख्या

एसजेवीएन लिमिटेड में अपरेंटिस के 400 पदों पर भर्ती कराई जाएगी। इसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 175 पद, टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के 100 पद और टेक्नीशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस के 125 पद खाली हैं।

SJVN आयुसीमा

इस भर्ती अभियान के तहत ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी । आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क

एसजेवीएन लिमिटेड में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी जाएगी ।

SJVN Recruitment स्टाइपेंड

  • एसजेवीएन लिमिटेड में ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10 हजार प्रति माह दिया जाएगा।
  • डिप्लोमा अपरेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8 हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा।
  • आईटीआई अपरेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।

ये भी पढ़े