इंडिया न्यूज, तिरुवनंतपुरम :

Skill Of A Woman एक मुस्लिम महिला ऐसी भी जो कभी मंदिर नहीं गई लेकिन उसने Lord Krishna के बाल रूप की पेंटिंग्स बनाई है। वो भी एक नहीं 500 से ज्यादा पेंटिंग्स बनाई है। केरल में Kozhikode जिले के कोयलांदी शहर की रहने Jasana Salim नाम की इस महिला ने छह साल में यह पेंटिग्स तैयार की है। पिछले हफ्ते Pathanamithitha जिले के उलायंद शहर में स्थित श्री कृष्णा मंदिर में जसाना सलीम को अपनी तस्वीरें पहली बार दिखाने का मौका मिला था। यह पहला मौका था जब जसाना सलीम ने मंदिर के अंदर से श्रीकृष्ण की मूर्ति को देखा था।

Skill Of A Woman कृष्ण की तस्वीर मेरे दिमाग में कई साल से थी (Jasana Salim)

Jasana Salim ने कहा, मैं छह वर्ष से कृष्ण की तस्वीरें बना रही हूं। मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी कोई चित्र नहीं बनाई। यहां तक कि मैंने अपनी परीक्षा में भारत का नक्शा भी नहीं बनाया था। लेकिन कृष्ण की तस्वीर मेरे दिमाग में कई सालं से बनी थी।’

Skill Of A Woman रिश्तेदारों और समुदाय ने कड़ी आपत्ति जताई फिर भी नहीं मानी Jasana Salim, बड़ी संख्या में खरीद रहे लोग

रिश्तेदारों और समुदाय के लोगों की कड़ी आपत्ति के बावजूद जसना सलीम ने भगवान कृष्ण कीपेंटिंग बनाई हैं, जिन्हें राज्य के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में लोग खरीद रहे हैं। पथानमथिट्टा जिले के पांडलम के करीब स्थित उलानादु श्री कृष्णा स्वामी मंदिर ने कृष्ण के बालरूप की पेंटिंग के लिए जसना से औपचारिक तौर पर अनुरोध किया और रविवार को उन्हें आमंत्रित कर उनसे पेंटिंग ली।

Read More : woman’s statue Controversy इटली में महिला के स्टैच्यू की पौशाक को लेकर विवाद

Read More : LAC Woman Officer महिला सैन्य अधिकारी देखेंगी सड़क निर्माण का काम

Connact Us: Twitter Facebook