India News (इंडिया न्यूज),CO2 leakage:  राजधानी के विश्वकर्मा इलाके में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) गैस लीक हो रही है. यह रिसाव विश्वकर्मा इलाके के रोड नंबर 18 पर हो रहा है. बताया जा रहा है कि अजमेरा गैस प्लांट से CO2 लीक हो रही है. सूचना मिलने पर पुलिस, सिविल डिफेंस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया है. चारों तरफ धुआं ही धुआं है. पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अंदर जाकर रिसाव को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

टैंकर का वाल्व टूटने की वजह से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि यह पूरा हादसा टैंकर का वाल्व टूटने की वजह से हुआ, जिसकी वजह से प्लांट से कार्बन डाइऑक्साइड गैस लीक हो गई. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मेन वाल्व बंद कर गैस लीकेज को रोका. वहीं, कार्बन डाइऑक्साइड गैस लीक होने की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी कम हो गई, जिसकी वजह से वाहनों को धीरे-धीरे निकाला गया.

200 से 300 मीटर तक के इलाके में गैस फैल गई गैस

दरअसल, कार्बन डाइऑक्साइड गैस प्लांट में खड़े एक टैंकर में करीब 20 टन गैस भरी हुई थी. मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे अचानक टैंकर का वॉल्व टूट गया, जिससे गैस लीकेज हो गई और 200 से 300 मीटर तक के इलाके में गैस फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने पानी का छिड़काव कर गैस के स्तर को कम किया और प्लांट का मेन वॉल्व बंद कर लीकेज को रोका। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

20 लोगों की मौत

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जयपुर में अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास गैस टैंकर हादसे और आग में 20 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में यातायात नियमों को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे के कुछ दिन बाद जयपुर से मीथेन गैस से भरा टैंकर भी पलट गया था। और अब जयपुर में गैस फिलिंग प्लांट से लीकेज की घटना सामने आई है।

शराब पीने को लेकर शुरू हुए विवाद ने लिया खूनी रूप, रायपुर में डबल मर्डर से मचा हड़कंप

जैसलमेर की धरती को चीरकर निकला 60 लाख साल पुराना पानी? भू-जल विशेषज्ञों की भी देख फटी रह गई आंखें, ऐसा था क्या?