India News (इंडिया न्यूज़), West Bengal, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मेखलीगंज में तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला किया। सोमवार की सुबह 2 बजे 10-15 बंग्लादेशियों का एक समूह भारत की सीमा में घुस गया और बाड़ को काटने की कोशिश की। मेखलीगंज (West Bengal) के जमालदह सरकारपाड़ा इलाके में मिलिरोपा बीओपी के पास भारतीय सीमा पर यह घटना घटी। सीमा के दूसरी तरफ बंग्लादेश को तेपुरगारी का इलाका है।

  • लगातार बीएसएफ कर रहा कार्रवाई
  • 7 राउंड फायरिंग हुई
  • एक घुसपैठिया मारा गया

बीएसएफ ने जब घुसपैठ की कोशिश रोकने की कोशिश की तो उनपर धारदार हथियारों से हमला किया गया इसके बाद बीएसएफ ने 7 राउंड फायरिंग की। फायरिंग में एक घुसपैठियां मारा गया। पिछले साल 17 मार्च को कूचबिहार के माताभंगा में बीएसएफ की फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई थी। जिसकी मौत हुई वह बांग्लादेशी नागरिक था। इसमें तस्करी का एंगल भी आया था। सीमा पर लगातार बीएसएफ कार्रवाई कर रही है।

पिछली कुछ घटनाओं पर नजर डालते है-

  • 10 अप्रैल को कूचबिहार के सित्तई में बीएसएफ द्वारा फायरिंग की घटना सामने आई थी। इससे तीन मौतें हुई थी। बीएसएफ ने बताया था कि वे कंटीले तारों के पार मवेशियों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान फायरिंग यह लोग मारे गए।
  • 14 दिसंबर 2022 को कूचबिहार के मेखलीगंज में बीएसएफ की फायरिंग में दो लोगों की मौत सामने आई थी। रात के अंधेरे में बैरागीहाट के सीमावर्ती इलाके में कई बार फायरिंग हुई। दोनों पर गाय तस्करी के आरोप लगे थे।
  • 15 दिसंबर को कूचबिहार में बीएसएफ के एक बांग्लादेशी नागरिक की मौत सामने आई थी। बीएसएफ ने कहा था कि मृतक तस्करी में शामिल था लेकिन परिवार का दावा था कि वह बेंगलुरु में मजदूरी करता था। छुट्टी पर घर आया था।

यह भी पढ़े-