India News ( इंडिया न्यूज़ ) Dengue in Bangladesh: बांग्लादेश में डेंगू ने बड़े पैमाने पर तबाही मचा रखी है। बता दें देशभर में लोग डेंगू बुखार के प्रकोप से जूझ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड कम पड़ गए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 2023 में डेंगू बुखार के कारण 293 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 61,500 लोग संक्रमित हुए हैं। बता दें, डेंगू बुखार ने राजधानी ढाका में जमकर कहर बरपाया है, जहां बड़ी संख्या में लोग इससे पीड़ित हैं। आलम यह हो गया है कि लोगों को इलाज तक नहीं मिल पा रहा है।

1131 लोगों को ढाका के अस्पताल में भर्ती कराया

डीजीएचएस ने बताया कि नए मरीजों में से 1131 लोगों को ढाका के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाकी को बांग्लादेश की राजधानी के बाहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

जुलाई में बड़ी दुगनी संख्या

बता दें कि जुलाई में डेंगू मरीजों की संख्या जून की तुलना में सात गुना अधिक हैं। जून में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 5,075 थी। वहीं, 30 जुलाई तक डेंगू रोगियों की कुल संख्या 38,429 तक पहुंच गई। कुल मरीजों में से 64 फीसदी पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं हैं। वहीं, ढाका में संक्रमित होने वाले बच्चों की संख्या अधिक है।

ये भी पढ़े- इस देश में हिजाब न पहनने पर मिलेगी 10 साल की सजा, सरकार ने दिए निर्देश