India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor :भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद रविवार शाम तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान डीजीएमओ राजीव घई ने कई बातें कहीं। घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकवाद को खत्म करना था। हमने आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। बहावलपुर और मुदिरके हमारे निशाने पर थे। सेना ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

हमने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया- डीजीएमओ घ

डीजीएमओ राजीव घई ने कहा कि हमने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे आतंकी शामिल थे। इन हमलों में भारतीय वायुसेना ने अहम भूमिका निभाई और इनमें से कुछ ठिकानों पर हमला किया और भारतीय नौसेना ने सटीक हथियारों के मामले में संसाधन मुहैया कराए।

35-40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए – राजीव घई

राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान ने 8 और 9 मई को ड्रोन भेजे थे। हम तैयार थे इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ। हमने लाहौर में रडार सिस्टम नष्ट कर दिया। 35-40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

श्रीनगर से कच्छ तक भेजे ड्रोन

पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। भारतीय वायुसेना के बेस को नुकसान पहुंचाया गया। पाकिस्तान ने श्रीनगर से कच्छ तक ड्रोन भेजे। पाकिस्तान ने जम्मू, उधमपुर और पठानकोट एयरबेस पर हमला किया।

डीजीएमओ राजीव घई ने कहा कि 8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने सीमा पार करके हमारे हवाई क्षेत्र में ड्रोन और विमान उड़ाए। हमने सभी पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का वादा तोड़ा।

पाकिस्तान के गिराए वो 3 हजार बम जब एक भी नहीं पाया था फट…क्या था उस जमीन का वो राज जो निगल गया हजारों विस्फोट

भारत-पाक तनाव के बीच Sheikh Hasina को बड़ा झटका, मिट सकता है अवामी लीग का वजूद, मोहम्मद यूनुस ने कर दिया खेल