Categories: देश

Somnath Bharti: चुनाव हारने पर सिर मुंडवाने का किया था ऐलान, सोमनाथ भारती ने अब दिया यह बयान -Indianews

India News(इंडिया न्यूज), Somnath Bharti: नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने अपने सिर मुंडवाने वाले बयान पर यूटर्न लिया है। आप नेता ने पहले नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अपना सिर मुंडवाने की कसम खाई थी। आप सभी को पता ही होगा कि अकसर कुछ नेता ऐसे दावे करते हैं और फिर उसे पूरा करने से भागते हैं। इन्हीं में एक है सोमनाथ भारती जिन्होंने ये गारंटी दी थी कि तीसरी बार पीएम मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे और यदि ऐसा होता है तो सोमनाथ अपना सिर मुंडवा लेंगे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरा मामला..

katchatheevu: कच्चातिवु द्विप पर एक बार फिर गर्म हुई सियासत, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कसा तंज

सोमनाथ भारती ने अपनी बात से लिया यूटर्न

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सोमनाथ भारती ने अपने ‘सिर मुंडवाने’ वाले बयान पर यूटर्न लिया है। आप नेता ने पहले नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अपना सिर मुंडवाने की कसम खाई थी। सोमनाथ भारती ने रविवार को अपना वादा पूरा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी का तीसरा कार्यकाल केवल उनका अपना नहीं है, बल्कि एनडीए के सहयोगी दलों के समेकित प्रयासों का परिणाम है।

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद एक जून को आम आदमी पार्टी (आप) नेता और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने यह बयान दिया था। उन्होंने घोषणा की थी कि अगर नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे।

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने कसा तंज

सोमनाथ ने दावा किया था कि चार जून को मतगणना के बाद सारे एग्जिट पोल गलत साबित हो जाएंगे। सोमनाथ भारती ने कहा था कि आइएनडीआइ गठबंधन दिल्ली की सभी सातों सीट पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने अपने सिर मुंडवाने की घोषणा की तुलना दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज से की थी।

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने चुनाव में भारती को शिकस्त दी है। बता दें कि सुषमा स्वराज ने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में कहा था कि अगर सोनिया गांधी पीएम बनती हैं तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगी। हालांकि, ऐसी स्थिति नहीं बनी और तब मनमोहन सिंह पीएम बने थे। वहीं, इस मामले पर भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा ने एक्स पर पोस्ट कर सोमनाथ से कहा था कि कृपया जो भी करें उसका वीडियो अपलोड करें।

 

Shalu Mishra

Recent Posts

देवेन्द्र झाझरिया ने Delhi Half Marathon को बताया वैश्विक संदेश, बोले –106 देशों की पुष्टि, भारत पहली बार करेगा World Para Athletics की मेज़बानी

Delhi Half Marathon:देवेन्द्र झाझरिया दो बार के पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पैरा एथलेटिक्स…

2 days ago

Delhi Half Marathon में पीआर श्रीजेश का प्रेरणादायक संदेश: “खुद को चुनौती दो”

Delhi Half Marathon: दिल्ली हाफ मैराथन की 20वीं वर्षगांठ पर देश के जाने-माने पूर्व हॉकी…

2 days ago

Delhi Half Marathon में आशीष सूद और कपिल मिश्रा का बड़ा बयान: “खेलों से बनेगा नया भारत”

Delhi Half Marathon: दिल्ली हाफ मैराथन की 20वीं वर्षगांठ पर दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष…

2 days ago