India News (इंडिया न्यूज),Viral Video:अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसे दो महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने किया। जो दिख रहा था कि हमारे देश की महिलाएं कितनी शश्कत हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस का यह वीडियो दुनिया भर में वायरल हुआ। दुनिया भर में इसकी सराहना भी की गई। वहीं दूसरी तरफ एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर कई सवाल उठा रहा है।
यह वीडियो sona_sudarshan नामक यूजर ने साझा की है। उनकी इंस्टा प्रोफाइल की माने तो वो एक फोटोग्राफर हैं। उन्होने वीडियो शेयर करके लिखा है कि ‘आज जब मैं अपनी गैलरी में स्क्रॉल कर रही थी तो मुझे एक ऐसा वीडियो मिला जिसके बारे में मैं पूरी तरह से भूल चुकी थी। जैसे ही मैंने इसे चलाया मुझे बेचैनी की एक लहर महसूस हुई । ये बेचैनी उस दिन की तुलना में कहीं ज़्यादा हुआ जब यह हुआ था।’
छह महीने पूराना है वीडियो
उन्होने आगे लिखा कि ‘यह वीडियो लगभग छह महीने पहले मेरी एक सोलो ट्रेन यात्रा के दौरान लिया गया था। एक आदमी मुझसे दो सीट आगे बैठा था। पहले तो मुझे लगा कि वह बस इधर-उधर देख रहा है। लेकिन थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि उसकी नज़र नहीं हिल रही थी वह मुझे घूर रहा था। सिर्फ़ एक नज़र नहीं, बल्कि एक निरंतर, तीखी नज़र।’
यह डरावना भी था-सोना सुदर्शन
सोना सुदर्शन नामक यूजर ने आगे लिखा कि मुझे असहज महसूस हुआ, लेकिन मैंने इसे अनदेखा करने की कोशिश की। मैंने खुद से कहा कि शायद मैं बहुत ज़्यादा सोच रही हूँ। लेकिन फिर यह और भी बदतर हो गया। मेरे बगल में बैठा व्यक्ति उतर गया, इसलिए मैं घूर रहे शख्स की नज़रों से बचने के लिए उस सीट पर चली गई। एक पल के लिए मुझे सुरक्षित महसूस हुआ। लेकिन फिर वह आदमी खड़ा हुआ और मुझे बेहतर तरीके से देखने के लिए अपनी जगह को बदल लिया और घूरता रहा। उसने पलक भी नहीं झपकाई। यह सिर्फ़ असहज ही नहीं था, यह डरावना भी था। मैं पूरी तरह से अकेली थी। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है।
‘उसे पता था कि मैं कुछ नहीं कर सकती’
मैंने अपना फोन निकाला और एक वीडियो रिकॉर्ड किया, यह सोचकर कि अगर कुछ हुआ तो कम से कम यह किसी तरह का सबूत तो होगा। लेकिन जब मैं रिकॉर्डिंग कर रही थी, तब भी वह नहीं रुका। वह मुस्कुराता रहा। मानो उसे पता था कि मैं कुछ नहीं कर सकती। मानो उसे मेरी चुप्पी पर उस शक्ति का आनंद मिल रहा था।
वह पल मेरे साथ रहा है। और अब वीडियो देखने से मुझे याद आया कि मैं कितनी असहाय महसूस कर रही थी। एक लड़की होना कितना असुरक्षित है, सार्वजनिक रूप से अकेली किसी ऐसे व्यक्ति का सामना करना जो आपको ऐसे देखता है जैसे आप इंसान ही नहीं हैं। बस एक वस्तु हैं।’
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया
आप इस पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहा हैं एक यूजर ने लिखा कि “मैं हमेशा कहता हूँ.. मुझे किसी भी चीज़ से ज़्यादा हमेशा इंसान से डर लगता है” वहीँ एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मेरे साथ तो हमेशा ऐसा ही होता है, जब मैं घर से बाहर निकलती हूँ। ये सिर्फ़ बुरे आदमी नहीं होते, बल्कि किसी के बेटे, पति, भाई और पिता भी होते हैं!! और वो डेथ स्टेयर!