India News(इंडिया न्यूज),Sonia Gandhi: कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से नामांकन दाखिल कर दिया है। दरअसल, सोनिया की तबीयत बिगड़ने लगी है, इसलिए वह रायबरेली से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी और पार्टी उन्हें राज्यसभा के जरिए संसद भेज रही है। आइए जानते हैं कि सोनिया गांधी की आय कितनी है और वह कितनी संपत्ति की मालिक हैं।
सोनिया गांधी के पास कुल कितनी संपत्ति है?
सोनिया गांधी के पास कुल 12.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है। लोकसभा चुनाव की तुलना में पांच साल में उनकी चल-अचल संपत्ति में 72 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। साल 2019 में सोनिया गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ा था। इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनकी संपत्ति 11.81 करोड़ रुपये है। वहीं, राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन में दिए गए हलफनामे में सोनिया ने इटली में अपने पिता की संपत्ति में हिस्सेदारी का जिक्र किया है। वहां की पैतृक संपत्ति में उनका हिस्सा है।
पिछले 5 वर्षों में आयकर रिटर्न में दिखाई गई आय
- वित्तीय वर्ष 2018-19 में 10.23 लाख
- 2019-20 में 10.57 लाख
- 2020-21 में 09.90 लाख
- 2021-22 में 10.68 लाख
- 2022-23 में 16.69 लाख
5 साल में 12 बीघे जमीन हुई कम
सोनिया के पास 88 किलो चांदी, 1267 ग्राम सोना और आभूषण हैं। वहीं 2019 में सोनिया ने दिल्ली के पास डेरामंडी गांव में तीन बीघे जमीन और सुल्तानपुर महरौली में 12 बीघे जमीन की घोषणा की थी, लेकिन इस बार दिए गए हलफनामे में 12 बीघे जमीन का कोई जिक्र नहीं है। उनके पास अभी भी नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में तीन बीघे कृषि भूमि है, जिसकी कुल बाजार कीमत 5.88 करोड़ रुपये बताई जाती है।
सोनिया के पास नहीं है खुद की कार
सोनिया गांधी के पास अपनी कोई कार नहीं है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने कहा था कि उनके पास कोई भी दोपहिया या चार पहिया वाहन नहीं है।
किताबों से कितनी रॉयल्टी मिलती है?
सोनिया गांधी का पेंगुइन बुक इंडिया, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, आनंद पब्लिशर्स और कॉन्टिनेंटल पब्लिकेशन के साथ समझौता है। हलफनामे में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस से 1.69 लाख रुपये की रॉयल्टी मिलने का जिक्र है।
कितने मामले लंबित हैं?
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी पर केस चल रहा है। हलफनामे के मुताबिक, नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में धारा 420, 120बी, 403, 406 के तहत मामला लंबित है।
यह भी पढेंः-
- Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन को लेकर फारूक की घोषणा, उमर अब्दुल्ला ने रुख किया साफ
- Farmers Protest: किसान और सरकार में कौन सही कौन गलत? जानें जनता की राय
- Droupadi Murmu: 14 फरवरी को राजस्थान दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू, स्वागत की तैयारियां शुरू