India News (इंडिया न्यूज), Sonia Gandhi: लोकसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन सीट बंटवारे में जुटे हैं। वहीं सत्ताधारी भाजपा लगातार जनता को साधने में जुटी है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज (गुरुवार) एक भावनात्मक संदेश दिया है। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को सूचित किया कि वह स्वास्थ्य और उम्र के मुद्दों के कारण आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।
सोनिया का संदेश
बता दें कि 77 वर्षीय कांग्रेस नेता 2004 से रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही है। हालांकि उन्होंने अपने ही परिवार से किसी एक व्यक्ति को राय बरेली सीट सौंपने का भी इशारा किया है। उन्होंने कहा कि “मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं आज जो कुछ भी हूं, आपकी वजह से हूं। मैंने हमेशा आपके विश्वास का सम्मान करने की पूरी कोशिश की है। अब स्वास्थ्य और उम्र के मुद्दों के कारण, मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी।”
परिवार के लिए मांगा समर्थन
उन्होंने आगे लिखा कि “इस फैसले के बाद मुझे सीधे तौर पर आपकी सेवा करने का मौका नहीं मिलेगा लेकिन मेरा दिल और आत्मा हमेशा आपके साथ रहेगी। मुझे पता है कि आप भविष्य में भी मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े रहेंगे। जैसा कि आप अतीत में करते थे।” इन सब के बीच अटकलें लगाई जा रही है कि गांधी परिवार की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा इस बार रायबरेली क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं। बता दें कि एक समय पर उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था। हालांकि साल 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से भाजपा की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को मात दिया था।
Also Read:-
- ईरान की मुख्य गैस पाइपलाइन में हुई तोड़फोड़, तेल मंत्री ने दी जानकारी
- कैंसर के वैक्सीन बनाने में जुटा हुआ है रूस, पुतिन ने जल्द उपलब्ध कराने का किया दावा