India News (इंडिया न्यूज़), Sonia Gandhi: सोमवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। जिस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जवाब भेजा। दरअसल, सोनिया गांधी ने इस चिट्ठी में विशेष सत्र का एजेंडा ना बताएं जाने को लेकर आपत्ति जताई थी।

इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राजनीति करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अतीत में कहीं भी सत्र बुलाने से पहले विपक्षी दलों से सलाह-मशविरा नहीं किया गया। यह सरकार का विशेषाधिकार है।

बता दें कि सोनिया गांधी ने इस पत्र में अपनी ओर से नौ मांगे भी रखी हैं। सोनिया गांधी ने अडानी मामले पर जेपीसी की जांच समेत जातीय जनगणना का मुद्दा उठा दिया है।

सोनिया गांधी ने  चिट्ठी में इन बातों पर दिए जोर

  1. आर्थिक स्थिति,बेरोजगारी के मसले पर चर्चा की मांग
  2. किसानों को लेकर सरकार ने जो वादे किए, एमएसपी की गारंटी दी उसपर अभी तक क्या हुआ
  3. अडानी मामले में जेपीसी की जांच की मांग
  4. जातीय जनगणना को तुरंत कराए जाने की अपील
  5. देश में सांप्रदायिक तनाव
  6. मणिपुर हिंसा
  7. चीन द्वारा लद्दाख में घुसपैठ के मुद्दे को सामने रखा
  8. केंद्र-राज्य संबंधों को पहुंचाया जा रहा नुकसान
  9. कुछ राज्यों में अत्यधिक बाढ़ और कुछ राज्यों में सूखे के कारण प्राकृतिक आपदाओं का प्रभाव।

ये भी पढ़ें –