India News (इंडिया न्यूज़), Special Session of Parliament: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद के विशेष सत्र पर बताते हुए कहा कि पहले दिन सत्र पुराने संसद भवन में चलेगा… अगले दिन यानी 19 सितंबर को पुराने संसद में फोटो सेशन होगा, फिर 11 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह होगा। उसके बाद हम नई संसद में प्रवेश करेंगे। नई संसद में 19 को संसद का सत्र चलेगा और 20 से नियमित सरकारी कामकाज होगा।

बता दें कि सरकार ने 18  से 22 सिंतबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र को लेकर एक खास खबर आ रही है कि शुरू होने जा रहा 5 दिवसीय विशेष सत्र इस बार नए संसद भवन में होगा। सूत्रों के अनुसार विशेष सत्र का पहला दिन 18 सितबंर को पुरानी बिल्डिंग में सत्र की शुरु होगा, जिसके बाद दूसरे दिन यानि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नये बिल्डिंग में सत्र को चलाया जाएगा।

2020 में रखी थी अधारशिला

साल 2020 में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तरह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की अधारशिला रखी थी। इसके करीब तीन साल बाद 24 मई 2023 को पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। त्रिभुज के आकार में बना यह संसद भवन चार मंजिल का है और इसका 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में निर्माण किया गया है। वहीं इसमें राज्यसभा और  लोकसभा के सभी संसद एक साथ बैठक सकते है।

यह भी पढ़े-