India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Accident: तमाम नियमों के बाद भी सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। राजस्थान के झालावाड़ में भी सुबह-सुबह तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। जिले के अकलेरा के पास पंचोला में एक वैन में ट्रक टकरा गई। इस भयावह हादसे मेंनौ लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक बारात से लौट रहे थे।
खबर एजेंसी एएनआई की मानें तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दुर्घटना सुबह 2:45 बजे एकलेरा गांव के पास हुई जब मृतक भोपाल के डूंगरी गांव से लौट रहे थे।
- राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा सड़क हादसा
- तेज रफ्तार ट्रक ने मारी वैन को टक्कर
- सुबह 2:45 बजे एकलेरा गांव के पास हादसा
- 9 लोगों की मौत
दो ने मौके पर ही तोड़ा दम
खबर एजेंसी की मानें तो इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया। वहीं सात लोग बुरी तरह से घायल थे जिन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें चिकितस्कों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज झालावाड़ के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। खबर एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की उम्र 18 से 30 साल के बीच थी।
Tik Tok Ban: चीन से संबंध नहीं तोड़ता है तो…, टिकटॉक बैन के लिए US सदन में वोटिंग- indianews
Amritsar: गर्भवती पत्नी के साथ पति की हैवानियत, बिस्तर में बांध कर लगा दी आग-Indianews