नई दिल्ली: भारत और बंगलादेश के बीच आज से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने दोनों पारीयों को मिला कर 8 विकेट झटके थे। कुलदीप ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल पूरा किया और दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। कुलदीप यादव इस टेस्ट मैच में 22 महीने बाद खलने उतरे थे, उन्होंने अपने टेस्ट करीयर में सिर्फ 8 टेस्ट मैच ही खेले हैं।

भारतीय समर्थकों और पूर्व क्रिकेटरों ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर आपत्ती जताई है। पर्व कप्तान और बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कुलदीप को ड्रॉप किये जाने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट पर कड़े सवाल उठाये हैं। उन्होंने टीम के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप करना अविश्वसनीय फैसला है। पूर्व क्रिकेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर इस फैसले को बहुत सख्त बताया है।

टीम में कुलदीप यादव के जगह जयदेव उनादकट को खलने का मौका मिला है। 12 साल बाद उनादकट को यह टेस्ट मैच खलने का मौका मिला है। उनके टेस्ट डेब्यू के बाद का यह उनका दूसरा टेस्ट मैच है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 दिसंबर,2010 को खेला था।

दूसरे टेस्ट मैच में बंगलादेश ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में पूरी टीम 227 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी। 12 साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे उनादकट ने 2 विकेट झटके, उमेश यादव और आर अश्विन ने चार-चार विकेट लिए। जवाब में भारत ने ख़बर लिखे जाने तक 8 ओवर में 19 रन पर बिना विकेट गवाएं खेल रही है।