श्रीलंका ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 16 रनों से हरा दिया है. अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने भारत को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में मेहमान टीम ने बाजी मार ली. बता दें भारत को इस दूसरे टी20 मुकाबले में 207 रनों का टारगेट मिला था. श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने 56 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके चलते उनकी टीम 200 रनों का आंकड़ा छू पाई. कुसल मेंडिस और चरित असलंका ने भी श्रीलंका के लिए उपयोगी योगदान दिया।
अक्षर पटेल ने तूफानी बल्लेबाजी कर 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उनकी शानदार पारी के चलते टीम इंडिया मैच में वापस आ गई थी। बता दें भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच पुणे में खेला जा रहा है. इंडिया ने टॅास जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए जिससे मेजबानों को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम की कमान धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास है जबकि श्रीलंका की कप्तानी दासुन शनाका संभाल रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका: पथूम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डीसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसून शनाका (कप्तान), वनिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन राजिता, दिलशान मदुशंका।
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।