India News(इंडिया न्यूज़), Let Associate Arrested: लगातार आतंकियों के खिलाफ चल रहे कार्यवाही में आए दिन आतंकी घुसपैठ को लेकर नए नए मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बीते शनिवार को सामने आया जिसमें, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोग को दबोचा गया। जिसमें उसके पास से परफ्यूम बोतल बम बरामद किया गया।

श्रीनगर के बस स्टैंड से किया गया गिरफ्तार

श्रीनगर पुलिस के ट्वीट के मुताबिक बताया गया की आरोपी को श्रीनगर के बटमालू बस स्टैंड पर गिरफ्तार किया गया। जिसमें आरोपी के पास से चार परफ्यूम (IED) यानी इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किया हुआ। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम यासिर अहमद इट्टू है। जो काइमोह गुलशानाबाद का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के साथ एफ आई आर दर्ज कर लिया है।

मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज़ के साथ….