India News (इंडिया न्यूज़), SSC CGL Exam 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर II जल्द ही कुछ ही दिनों में आयोजित किया जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा 25, 26 और 27 अक्टूबर 2023 के दिन कराई जायेगी। बता दें कि एग्जाम में अब केवल 15 दिन का समय रह गया है। लेकिन इस बचे समय को कैसे मैनेज करें, क्या पढ़ें और क्या नहीं पढ़े, ये सोचना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या से गुजर रहे हैं तो ये तरीका आपके काम आ सकते हैं। एसएससी सीजीएल परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी बैठते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे तैयारी करें, जिससे ज्यादा फायदा मिले।

इन टिप्स की मदद से करें परीक्षा की तैयारी

  • बचे समय में ज्यादा के चक्कर में न पड़ें और मेन टॉपिक्स को ही जितना हो सके उतनी बार रिवाइज करें।
  • इस इग्जाम में आपको पिछले साल के पेपर बहुत मदद कर सकते हैं। इन्हें हल करें और खूब मॉक भी टेस्ट दें।
  • रोजाना एक मॉक टेस्ट देने से आपको अपनी स्थिति का पता लग जायेगा और प्रैक्टिस भी अच्छे से होगी। पेपर देने के बाद एनालाइज भी जरूर करें।
  • इन आखिरी दिन में टाइम मैनेजमेंट पर फोकस जरूर करें। हर सेक्शन को टाइम में बांटें और इसे देखें कि कौन सा सेक्शन कितनी देर में पूरा करना है।
  • जैसे आप पढ़ाई का टाइम – टेबल शुरुआत में बनता है, वैसे ही अब रिवीजन का भी टाइम – टेबल बनाएं और 15 दिन को जरूरत के मुताबिक बांट लें।
  • इस समय अपने ऊपर बहुत दबाव न डालें क्योंकि इतने समय में रिवीजन के अलावा कुछ खास नहीं रहता।
  • रेग्यूलर ब्रेक को लेते हुए पढ़ाई करें और अपनी नींद और डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें। हेल्दी और घर का खाएं क्योंकि एग्जाम के दिन में बीमार होना आपकी पूरी मेहनत को बिगाड़ सकता है।
  • एंटरटेनमेंट के लिए भी समय जरूर निकालें और खुद को फ्रेश रखें। स्ट्रेस न लें और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज भी करते रहें।

यह भी पढ़ें:- स्टाफ नर्स के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन