India News (इंडिया न्यूज), SSP Suspended Station Incharge : बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना में उस वक्त हड़कप मच गया जब एसएसपी वहां पर वार्षिक निरीक्षण पर पहुंच गए। निरीक्षण करते वक्त उन्हें थाने के अंदर कई खामियां दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस वालों की एसएसपी अनुराग आर्य ने लंबी क्लास लगाई। सबसे बड़ी गाज तो थाना प्रभारी पर गिरी है, एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना प्रभारी को पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने के लिए कहा, लेकिन वो पिस्टल नहीं चला पाए तो एसएसपी अनुराग आर्य का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। एसएसपी ने तुरंत प्रभाव से थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। असल में बुधवार को एसएसपी अनुराग आर्य निरीक्षण करने फतेहगंज पश्चिमी थाना पहुंचे थे।
पुलिसकर्मियों के पास नहीं था असलाह
निरीक्षण के दौरान एसएसपी साहब को ये बात जानकर हैरानी हुई की यहां किसी भी पुलिसकर्मी के पास असलाह नहीं था। निरीक्षण की जानकारी देते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि हमने महिला हेल्पडेक, मैस, मालखाना कंप्यूटर कक्ष के साथ थाना कार्यालय का निरीक्षण किया। इसी दौरान थाना प्रभारी से मैंने पिस्टल मंगाई और जानकारी ली। लेकिन थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा को पिस्टल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
एसएसपी अनुराग को थाने के अंदर कई अवस्थाएं पाई। इसके अलावा पुलिस वालों को शस्त्रों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी। जिसके बाद हमने खुद आधे घंटे तक एसएसपी अनुराग ने उन्हें शस्त्रों की रिहर्सल करवाई।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे
एसएसपी अनुराग ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से लापरवाही पाई गई तो सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है। वहीं, महिला डैक्स पर अच्छा काम करने वाले दो कांस्टेबलों को सम्मानित भी किया। फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी के सस्पेंड होने की खबर से बाकि थानों में हड़कंप मचा गया है। एसएसपी अनुराग ने कहा कि हम किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. थाने के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Sambhal Violence: जुमे की नमाज आज! अलर्ट मोड़ पर पुलिस-प्रशासन, संभल में 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था