इंडिया न्यूज़, गुजरात
गुजरात दिवस पर गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए फाउंडेशन डे के मौके पर मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया इस घोषणा से लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा।
राज्य सरकार ने डीए को 3 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के इस एलान का फायदा उन लोगों को होने वाला है जिन्हे 7वेँ आयोग का फायदा मिल रहा है। गुजरात राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़े डीए का लाभ 01 जुलाई 2021 से ही मिलेगा।
10 महीने के एरियर आएगा 2 किस्तों में
राज्य सरकार ने बताया कि सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पिछले 10 महीने के एरियर का भुगतान किया जाएगा। 10 महीने का डीए एरियर लाभार्थियों को दो बराबर कस्तों में मिलेगा। पहले पांच महीने के एरियर की पहली किस्त मई 2022 की सैलरी व पेंशन में जुड़कर आएगी। बाद के पांच महीनों के बकाये की दूसरी किस्त जून 2022 के वेतन के साथ दी जाएगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : Power Crisis In India कोयला पहुंचाने के लिए सरकार ने रद्द की 657 पैसेंजर ट्रेन
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने दी महाराष्ट्र और गुजरात दिवस की बधाई
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube