India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ बवाल (Bahraich Violence latest News) थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. फायरिंग में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार जुलूस में शामिल लोगों ने कई वाहनों और दुकानों में आग लगा दी। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन हिंसक हुआ तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। डीएम मोनिका रानी ने कहा, “हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।”

बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने का आदेश दिया, जिसके बाद वह बहराइच पहुंचे। बहराइच पहुंचते ही अमिताभ यश एक्शन में आ गए और पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। इस दौरान उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला। एसटीएफ चीफ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

उपद्रवियों को खदेड़ते नजर आए एसटीएफ चीफ

बहराइच की सड़कों पर पुलिस बल के साथ उपद्रवियों को खदेड़ते नजर आए एसटीएफ चीफ. बदमाशों को काबू करने के लिए वह हाथ में पिस्टल थामे हुए थे, जिसे देखकर बदमाश सरेंडर करते हुए आगे भाग रहे थे, जबकि एसटीएफ प्रमुख पीछे भाग रहे थे।ताजा हालात को देखते हुए बहराइच में फिलहाल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। अगले निर्देश तक ये सेवाएं प्रतिबंधित रहेंगी।

राम गोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार

विधायक सुरेश्वर सिंह के समझाने और पुलिस अधीक्षक वृंद शुक्ला के सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण शव लेकर रेहुआ मंसूर लौटे और गोली लगने से मरे राम गोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार किया।

कब क्या हुआ?

  • महाराजगंज कस्बे में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान मुस्लिम युवकों ने मूर्तियों पर पथराव किया। श्रद्धालुओं के विरोध करने पर फायरिंग शुरू कर दी।
  • जुलूस में शामिल 22 वर्षीय श्रद्धालु रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए।
  • युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए।
  • उग्र भीड़ सड़कों पर उतर आई और मौके पर आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव भी किया गया। आधा दर्जन से अधिक दुकानों में आग लगा दी गई है।
  • मामला सामने आते ही सीएम योगी ने अधिकारियों को माहौल खराब करने वाले उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
  • ग्रामीणों ने शहर के मेडिकल कॉलेज के सामने मृतक का शव रखकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
  • श्रद्धालुओं ने अस्पताल चौराहे पर जुलूस भी रोक दिया और सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।
  • विसर्जन के लिए जाने वाली मूर्तियों को रोक दिया गया।
  • ग्रामीणों ने बहराइच-सीतापुर हाईवे भी जाम कर दिया। हाईवे के दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।
  • सड़कों पर कई वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया है।
  • रात 12 बजे पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज भी किया। देर रात डीआईजी एपी सिंह बहराइच पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
  • फायरिंग में मारे गए युवक का शव सोमवार सुबह गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया।
  • गांव गए तहसीलदार को सभी ने खदेड़ दिया।
  • ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
  • शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
  • परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया, बुलडोजर चलाने की मांग की।
  • विधायक के समझाने पर सुबह मूर्ति का विसर्जन किया गया।
  • हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज में रविवार देर शाम दंगा हुआ था।
  • शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

Mandi Mosque Case: मंडी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को HC से बड़ी राहत, एमसी कोर्ट के इस फैसले पर लगाई रोक