मुंबई: भारतीय शेयर बाजारों में आज फिर रौनक देखने को मिली, हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजारों में निवेशकों के चेहरे खिले रहे। सेंसेक्स आज 361 अंक बढ़कर 60,927 पर बंद हुआ। निफ्टी भी आज 117 अंक बढ़कर 18,132 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 194 अंक बढ़कर 25,185 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 410 अंक बढ़कर 28,517 पर बंद हुआ।
निफ्टी के आज टॉप गेनर
हिंडाल्को, टाटा स्टील, JSW स्टील, टाटा मोटर्स, ONGC, एशियन पेंट्स, विप्रो, डिविस लैब और LT समेत निफ्टी के 40 शेयर आज हरे निशान पर रहे।
निफ्टी के आज टॉप लूजर
हिंदुस्तान यूनिलीवर, अपोलो हॉस्पिटल, नेस्ले इंडिया, M&M, ITC, NTPC और ब्रिटानिया समेत निफ्टी के 9 शेयर लाल निशान पर रहे।
मेटल सेक्टर, पीएसयू बैंक, रियल्टी सेक्टर, आईटी इंडेक्स सब में तेजी
बाजार में आज मेटल सेक्टर ने राज किया, आज मेटल सेक्टर के शेयरों में 4.23% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर पीएसयू बैंक के शेयर 1.29%, रियल्टी सेक्टर के शेयर 1.25%, आईटी इंडेक्स में 0.88% की तेजी देखी गई।
रुपया गिरा
डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की गिरावट के साथ 82.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं कल रुपया 16 पैसा मजबूत हुआ था।