Atiq Ahmad Ashraf Ahmad Killed: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी है। सभी ज़िलों में सीआरपीसी की धारा-144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने लखनऊ के हुसैनाबाद में देर रात फ्लैग मार्च निकाला। इसी बीच प्रयागराज के राजरूपपुर, केसरिया, कर्बला और चकिया इलाके में पथराव की खबरें सामने आई हैं।
हमलावरों से पुलिस की पूछताछ जारी
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। प्रयागराज में जहां कल अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस इलाके में ज़िलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर का काफिला गश्त कर रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, “हम लोग घटना की जांच कर रहे हैं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। गिरफ्तार लोगों से अभी पूछताछ हो रही है।”
पुलिस अधिकारी ने घटना को लेकर दी ये जानकारी
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) करेली श्वेताभ पांडेय ने जानकारी दी कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाते वक्त हुई थी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से तीन पिस्तौल, एक मोटर साइकिल, एक न्यूज चैनल का लोगो और एक वीडियो कैमरा पड़ा मिला है। अंदेशा है कि तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर घटना को अंजाम देने आए थे। उन्होंने पहचान पत्र भी पहना हुआ था।
Also Read: अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रदेश में जारी हाई अलर्ट, गश्त पर ज़िलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर का काफिला