India News (इंडिया न्यूज़), Vande Bharat Stone Pelting, मेरठ: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर से पथराव की घटना सामने आई है। 18-19 जून की रात को दिल्ली से देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई। इससे ट्रेन के शीशों पर खरोंच के निशान आ गए हैं। ट्रेन पर मेरठ-मुजफ्फरनगर रेलवे ट्रैक के नारा जडोदा रेलवे स्टेशन से गुजरते वक्त पथराव हुआ। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया।
स्टेशन मास्टर ने पथराव की घटना से किया इंकार
ANI ने रेलवे के हवाले से जानकारी दी कि वंदे भारत एक्सप्रेस के E1 के कोच पर पथराव हुआ है। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। रेलवे के अनुसार, आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली मंडर की RPF की टीम काम कर रही है। हालांकि नारा जडोदा के रेलवे स्टेशन के मास्टर ट्रेन पर हुई पथराव की घटना से इंकार कर रहे हैं।
29 मई को पीएम ने दिखाई थी हरी झंडी
बता दें कि बीती 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी। इस रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने पर खुद देहरादून पहुंचे थे।
Also Read: UP: बलिया में ‘लू’ ने नहीं ली 54 जान, अब पानी का सैंपल लेगी जांच टीम