India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack : कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जिसके बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तानी नेता अब भारत को लेकर बेतुके बयान दे रहे हैं। इसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टो का बयान भी शामिल है। भुट्टो ने अपने बयान में भारत का खून बहाने की बात कही थी। अब बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बिलावल भुट्टो को करारा जवाब दिया है। सुधांशु त्रिवेदी ने भुट्टो को 1990 की याद भी दिलाई।
सुधांशु त्रिवेदी ने बेनजीर भुट्टो का जिक्र करते हुए कहा कि साल 1990 में उन्होंने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा था कि हम भारत से लड़ेंगे, हजार साल तक लड़ेंगे, चाहे हमें घास की रोटी ही क्यों न खानी पड़े। तंज कसते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महज 30-35 साल में घास की रोटी खाने की नौबत आ गई है।
‘तुम्हारा पानी और खून दोनों भारतीय हैं’
करारा जवाब देते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि बेनजीर भुट्टो ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि हमें बचपन में बताया गया कि हम हिंदुओं के राजपूत वंश से हैं। इस पर बीजेपी सांसद ने कहा कि बिलावल मियां, तुम्हारा पानी और तुम्हारी रगों में बहता खून दोनों भारतीय हैं और अगर इसके बाद भी उन्हें कोई शक है तो उन्हें अपना डीएनए टेस्ट करा लेना चाहिए। किसी का कनेक्शन किसी अरब के डीएनए से नहीं निकलने वाला है, सभी का डीएनए भारत के लोगों से मैच करेगा।
सिंधु जल संधि को लेकर भारत को दी थी धमकी
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बिलावल भुट्टो ने सिंध प्रांत के सुक्कुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत ने एक बार फिर सिंधु नदी पर हमला किया है। कश्मीर में आतंकी हमला हुआ है, जिसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
बिलावल भुट्टो ने कहा, ‘मैं भारत से कहना चाहूंगा कि सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी। इस नदी से या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून। यह संभव नहीं है कि एक दिन आप कह दें कि आपको सिंधु जल संधि मंजूर नहीं है।