अमृतसर/पंजाब:- पंजाब के अमृतसर में सुधीर सूरी हत्याकांड मामले में आज दिल्ली से सेंट्रल एजेंसियों के बड़े अधिकारी अमृतसर पहुँच रहे है. जिसमे इन अधिकारियों के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जाएगी।केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारी सुधीर सूरी के मर्डर के आरोपी सन्दीप सिंह उर्फ सन्नी से पूछताछ करेंगे।

अमृतसर में शिवसेना नेता की हत्या

अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताते चलें कि सूरी गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की मूर्तियां मिलने के विरोध में धरने पर बैठे थे। भीड़ में से किसी ने उन पर गोली चला दी. उन्‍हें गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. इस हमले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई है.

सुधीर सूरी शिव सेना हिंदुस्तान के प्रधान रह चुके हैं.इस हमले के दौरान उन पर दो से तीन गोलियां चलाई गई हैं. बताते चलें कि पिछले कुछ समय से सुधीर सूरी पर हमला करने की योजना बनाई जा रही थी, पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था जिसने ये बातें कबूली थीं.