India News (इंडिया न्यूज), Sugar Price Hike: असामान्य मानसून के कारण चीनी के उत्पादन में कमी आई है। साथ ही त्योहार का सीज़न भी नजदीक है। जिसके कारण चीनी की मांग में तेजी से इज़ाफा होगा। इसलिए केंद्र सरकार चीनी एक्सपोर्ट पर कुछ रोक लगाने पर विचार कर सकती है। गौरतलब है कि चीनी की कीमतों में आई तेजी के कारण सरकार सभी चीनी कंपनियों को उत्पादन, डिस्पैच, डीलर, रिटेलर, बिक्री का आंकड़ा 12 अक्टूबर तक देने का आदेश दिया है। डाटा न देन पर सरकार कार्रवाई कर सकती है। सरकार ने आदेश दिया है कि सभी शुगर मिल्स को 10 नवंबर तक NSWS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- डिपार्टमेंट ऑफ फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन को देनी होगी जानकारी
- बढ़ती कीमतों पर नकेल कसने के लिए स्टॉक घोषित करना अनिवार्य
चीनी के स्टॉक को करना होगा घोषित
आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी 2023 को सरकारी चीनी 41.45 रुपये प्रति में मिल रहा था। जिसकी कीमत 10 अक्टूबर 2023 को 43.84 रुपये प्रति किलो हो गई। 2023 में चीनी सरकारी आंकड़ों के अनुसार 6 फीसदी या 2.50 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है। जानकारी के अनुसार सरकार चीनी की बढ़ती कीमतों पर नकेल कसने और जमाखोरी रोकने के लिए ट्रेडर्स, होलसेलर्स रिटेलर्स, बड़े चेन रिटेलर्स और प्रोसेसर्स के लिए हर हफ्ते चीनी के स्टॉक घोषित करना अनिवार्य कर दिया है।
बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने की कोशिश
सभी कारोबारियों को हर सोमवार को चीनी स्टॉक की सूचना डिपार्टमेंट ऑफ फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन को पोर्टल https://esugar.nic.in पर बताना पड़ता है। बता दें कि हर हफ्ते स्टॉक घोषित करने से सरकार ने चीनी की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने में सफल हुई है। इसी वजह से जमाखोरी में भी लगाम लगी और उपभोक्ताओं को उचित कीमत में चीनी मिलने लगी है।
Also Read:
- Hamas Massacre in Kfar Aza: दुनिया के सामने आया हमास की दरिंदगी, चीख उठा पूरा इजरायल
- Pulses Price Decline: फेस्टीवल सीजन में महंगाई से राहत, दाल से लेकर सब्जियों के दामों में गिरावट
- PM Modi Asian Games: पीएम मोदी के मुरीद हुए एशियन गेम्स के चैंपियंस, कही बड़ी बात