India News (इंडिया न्यूज), Vikas Srivastava: महाराष्ट्र चुनाव की दहलीज पर है। यहां कभी भी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसी बीच महाराष्ट्र की चीफ सेक्रेटरी सुजाता सौनिक को हटाए जाने की खबरों से राज्य की राजनीति गरमा गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सांवत ने मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए दावा किया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पसंदीदा व्यक्ति को ब्यूरोक्रेसी के सबसे ऊंचे पद पर बैठाने के लिए सौनिक को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। सावंत का इशारा मौजूदा एडिशनल चीफ सेक्रेटरी इकबाल चाहल की ओर था, जो पोलिटिकल सर्किल में शिंदे के खास माने जाते हैं। मीडिया में बीते दिनों खबरें आई थीं कि सौनिक को राज्य का मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया जा सकता है।

सावंत ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है कि “सभी जानते हैं कि हाल ही में आईएएस अधिकारी वी राधा का कैसे तबादला किया गया? अब चीफ सेक्रेटरी सुजाता सौनिक पर बहुत दबाव है और यह दर्शाता है कि प्रशासन किस तरह से संकट में है” । सांवत ने इस बाबत सीएम से जवाब मांगा है।

Chirag Paswan: LJP-R का फिर से अध्यक्ष चुने जाने के बाद पटना पहुंचे चिराग पासवान, कहा-‘5 साल में पार्टी को…’

चाहल पर भ्रष्टाचार के कई आरोप

आपको बता दें कि,साल 1987 बैच की आईएएस अधिकारी सुजाता सौनिक महाराष्ट्र की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी हैं। और ये पदभार उन्होंने इसी साल 30 जून को संभाला है। उनका कार्यकाल अगले साल 31 मई तक है। लेकिन उनको चीफ सेक्रेटरी के पद से हटाकर इकबाल चाहल को वहां लाना विवादों से घिर गया है। क्योंकि एक ओर जहां सौनिक की छवि बिल्कुल बेदाग है, वहीं चाहल पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं।

उपीएस मदान 4 सितंबर को सेवानिवृत हो रहे

महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त उपीएस मदान 4 सितंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। और उन्ही की जगह पर सौनिक को भेजे जाने की चर्चा है। हालांकि सौनिक के अलावा नए आयुक्त के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मनोज सौनिक, नितिन करीर और श्रीकांत देशपांडे, सेवारत आईएएस अधिकारी राजीव जलोटा और राजगोपाल देवरा के नाम भी चर्चा में हैं।

Delhi News: थाने में चल रही थे फेयरवेल पार्टी, जमकर नाचा हेड कांस्‍टेबल, फिर जो हुआ; मातम में बदल गई खुशियां