Sukesh Chandrashekhar: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना की तरफ से गठित समिति को दिए बयान में मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोपों को दोहराया है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि ठग सुकेश जेल में सुरक्षा और राज्यसभा सीट पाने के लिए AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन को पैसे देने के अपने आरोप पर कायम है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से इस मामले को लेकर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं सामने आई है। AAP के नेताओं ने इससे पहले मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया था। साथ ही कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता की तरह बोल रहा है। जेल से बाहर आने के बाद वह भाजपा में शामिल हो जाएगा।
आरोपों की जांच के लिए समिति का गठन
जानकारी दे दें कि दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह) की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति का गठन सत्येंद्र जैन समेत AAP नेताओं के खिलाफ सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से महाठग सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
समिति के सदस्यों ने सुकेश से की मुलाकात
सूत्रों ने मामले में बताया कि मंडोली जेल में समिति के सदस्यों ने सुकेश चंद्रशेखर मुलाकात की। इसके साथ ही 14-15 नवंबर को उसका बयान भी दर्ज किया गया है।
Also Read: TDP और YSRCP के कार्यकर्ताओं में हुई हिंसक झड़प, कई वाहनों को किया आग के हवाले