India News (इंडिया न्यूज), Husband Emotional Suicide Note: देश में एक के बाद एक शादीशुदा युवा आत्म हत्या कर रहे हैं। अब खबर बिहार के सुपौल से आई है जहां एक युवक ने सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि वह चाहता था कि उसकी पत्नी जीवनभर अपने प्रेमी के साथ खुश रहे। बुधवार को पुलिस को युवक के आत्महत्या की खबर मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कुमुद यादव (22) के रूप में हुई। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसकी पत्नी के किसी दूसरे लड़के से प्रेम संबंध की बात कही गई है।
मृतक का सुसाइड नोट काफी भावुक करने वाला था। इसे पढ़कर पुलिस की भी आंखें नम हो गईं। कुमुद अपनी पत्नी चंदा यादव के साथ दो साल से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में किराए के मकान में रहता था। बुधवार की दोपहर कुमुद का अपनी पत्नी चंदा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चंदा के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
2019 में चंदा से किया था प्रेम विवाह
लोगों ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि कुमुद की पत्नी चंदा यादव मधेपुरा जिले के महेशुआ पंचायत के रानीपट्टी निवासी अरुण यादव की पुत्री है। कुमुद ने वर्ष 2019 में चंदा से प्रेम विवाह किया था।
परिजनों ने बताया कि चंदा यादव इससे पहले भी दो शादी कर चुकी थी। दोनों से कोई संतान नहीं है। कुमुद की मां की मौत बचपन में ही हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
युवक की जेब से सुसाइड नोट बरामद
पत्नी के सामने आत्महत्या करने वाले कुमुद ने सुसाइड नोट में पत्नी चंदा कुमारी से जुड़ी कई कहानियां बयां की हैं। कुमुद ने लिखा- चंदा मैं तुमसे बहुत प्यार करता था। आज भी करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। लेकिन तुम्हें किसी लड़के ने गुमराह कर दिया है। इसीलिए तुम मुझसे तंग आ गई हो। मैं जानता हूं कि तुम उसके बिना नहीं रह सकती। इसीलिए मैं तुम्हें आजाद कर रहा हूं। तुम उसके साथ खुश रहो। मुझे उस लड़के से कोई दिक्कत नहीं है। मैं बस आत्महत्या कर रहा हूं। आई लव यू चंदा।
युवक की पत्नी से पूछताछ
सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता ने बताया कि मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, एसएचओ रामसेवक रावत ने बताया कि बरामद सुसाइड नोट के संबंध में जांच की जा रही है।