Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की याचिका पर फरवरी में सुनवाई करने को कहा है। दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ने राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की है। जिस पर अदालत ने कहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में हफ्ते में मामले में सुनवाई की जाएगी।

तत्काल मामले में सुनवाई नहीं हो सकती- कोर्ट

आपको बता दें कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने आज गुरुवार को इस मामले को लेकर कहा है कि तत्काल इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकती है। फिलहाल मामले की संविधान पीठ में सुनवाई जारी है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे लेकर कहा  है कि इस मामले को लेकर सॉलिसिटर जनरल ने जवाब देने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके साथ ही इस पर कैबिनेट सचिव को समन जारी किया जाना चाहिए।

मामले पर विचार कर रही सरकार

इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि 12 दिसंबर तक SG तुषार मेहता ने जवाबी एफिडेविट फाइल करने की बात बोली थी। मगर अभी तक जवाब दाखिल नहीं हुआ है। जबकि पहले ये कहा गया था कि सरकार का जवाब तैयार है। SG मेहता ने स्वामी की इन दलीलों को लेकर कहा कि फिलहार इस मांग पर चर्चा जारी है। सरकार इस पर विचार कर रही है। अदालत से उन्होंने कहा कि फरवरी के पहले हफ्ते में मामले में सुनवाई की जाए।

Also Read: 54 साल की महिला का मर्डर कर आरोपियों ने कब्रिस्तान में दफनाई लाश, मामले में 3 गिरफ्तार