India News (इंडिया न्यूज़), Suraj cheetah: कूनो नेशनल पार्क के चीतों पर किसी की बुरी नजर लगी है। लगातार एक-एक कर के चीतों की मौत की ख़बर से पूरे देश परेशान है। अभी कुछ दिनों पहले नर चीता तेजस की मौत हो गई थी। वहीं आज सुबह मॉनिटरिंग टीम को चीता सूरज का मृत शरीर मिला है। आपको बता दें कि 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से लाए गए चीतों की दूसरी खेप में सूरज भारत आया था। हालांकि अभी इसके मौत का वजह नहीं पता चल सका।
एक हफ्ते में दूसरे चीते की गई जान
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले सूरज को बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ा गया था। वहीं कुछ दिनों पहले चीता तेजस ने भी कूनो नेशनल पार्क में अपना दम तोड़ा था। तेजस पार्क के टीम को घायस अवस्था में मिला था। जिसके बाद उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
अब तक आठ चीतों की मौत
देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 75 सालो के बाद चीतों को वापस से भारत में बसाने की कोशिश में लगें हैं। जिसके लिए दक्षिण अफ्रिका और नामिबिया से चीतों का दो खेप भारत लाया गया है। लाए गए चीतों में से पांच चीतें की मौत हो चुकी है। साथ ही साथ यहां जन्म लिए चार शावकों में से 3 की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-Chandrayaan-3: चंद्रयान-1 ने की थी चंद्रमा में पानी की खोज, जानिए क्यों है मिशन चंद्रयान-3 देश के लिए खास