India News (इंडिया न्यूज़), Liquor Poll Promise: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश भर में चुनाव प्रचार का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक पार्टियां और उम्मीदवार तरह-तरह की चुनावी वादे कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र से एक हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है। दरअसल, सूबे के चंद्रपुर जिले के चिमूर गांव से एक निर्दलीय प्रत्याशी वनिता राउत ने चुनावी वडा में कहा है कि वह चुनाव जीतने पर सब्सिडी वाली व्हिस्की और बीयर उपलब्ध कराएंगी। दरअसल, वनिता राउत को अखिल भारतीय मानवता पार्टी ने लोकसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है।

उम्मीदवार ने किया अजीबोगरीब वादा

बता दें कि, निर्दलीय उम्मीदवार वनिता राउत ने कहा है कि अगर वह निर्वाचन क्षेत्र से चुनी जाती हैं तो वह न केवल हर गांव में बीयर बार खोलेंगी। बल्कि सांसद निधि से गरीबों को मुफ्त आयातित व्हिस्की और बीयर भी उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां गांव, वहां बीयर बार। यहीं मेरे मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि पीने वाले के साथ-साथ विक्रेता को भी लाइसेंस की आवश्यकता होगी। उन्होंने आगे कहा कि बेहद गरीब लोग कड़ी मेहनत करते हैं और केवल शराब पीने में ही सांत्वना पाते हैं। परंतु वो लोग अच्छी क्वालिटी का व्हिस्की या बीयर नहीं खरीद सकते। उन्हें केवल देशी शराब पीने को मिलती है और उनके सेवन की मात्रा की कोई सीमा नहीं है, इसलिए वे बेहोश हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि वे आयातित शराब का अनुभव करें और इसका आनंद लें।

Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा ने की प्रथम फिल्मफेयर पुरस्कार की नीलामी, पैसों को किया दान

शराब पीने के लिए बने लाइसेंस

वनिता राउत ने कहा कि वह चाहती हैं कि लोगों को शराब खरीदने में सक्षम होने के लिए लाइसेंस मिले। उन्होंने बताया कि वयस्क होने के बाद ही लोगों को शराब पीने का लाइसेंस दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि शराब पीने से जो अपराध बोध होता है, वह समाज के मानस से मिट जाए।गौरतलब है कि इससे पहले भी वनिता राउत चुनाव लड़ चुकी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में नागपुर से चुनाव लड़ा था, फिर उसके बाद विधानसभा चुनाव में उन्होंने चिमूर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। खास बात ये है कि उन्होंने 2019 के चुनावों के दौरान भी यही चुनावी वादा किया था।

India-US Relations: अमेरिकी राजदूत की गुरपतवंत पन्नू मामले में भारत को चेतावनी! बोले- लक्ष्मण रेखा का रखें ख्याल