इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):सुशांत सिंह राजपूत केस में बीते दिनी केंद्रीय एजेंसी एनसीबी ने अपनी चार्जशीट दायर की, एनसीबी ने कहा की रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह को ड्रग्स देती,इस पुरे मामले पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका राजपूत ने इंडिया न्यूज़ के कार्यक्रम जनता का मुकदमा में प्रदीप भंडारी से ख़ास बातचीत की,इसमें प्रियंका ने कहा की क्योंकि सुशांत किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं था इसलिए बॉलीवुड माफिया उनका करियर खत्म करना चाहते थे,बॉलीवुड माफियाओ को लगता है कि वह कुछ भी घटिया बनाए और उसको जनता स्वीकार करे,जब कोई अच्छा प्रोडक्ट लेकर आता है,कोई कलाकार कला दिखाता है तो आपको तो असहजता तो होगी ही क्योंकि हम तो वो नहीं कर पा रहे है जो   यह कर रहा है तो इसको हटाओ,पहला हमारे पास लाओ नहीं होता है तो हटाओ,यही हुआ है सुशांत के साथ.

प्रियंका राजपूत और प्रदीप भंडारी की बातचीत.

प्रियंका राजपूत ने आगे कहा कि जो भी लोग भावनात्मक रूप से इस केस से जुड़े है उनसे कहना चाहती हूँ कि सुशांत तो चले गए पर यह सब जो भी हुआ वह एक बड़ी साज़िश का हिस्सा है और इस साज़िश में जो नेक्सस शामिल है मैं इस नेक्सस के बारे में अच्छे से जानती हूँ.

आपको बता की अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा के घर में मृत पाएं गए ,जिसे मुंबई पुलिस ने आत्महत्या बता दिया था फिर बिहार पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी,दोनों राज्यों की पुलिस के बीच इसको लेकर टकराव भी हुआ था,बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया था,वही ड्रग केस की बात भी सामने आई थी जिसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कर रही है,उसने इस मामले में चार्जशीट दायर की वही सीबीआई इसकी जांच कर रही है.