इंडिया न्यूज़ (BIHAR, Nitish kumar Statement): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है कि बिहार में जनसंख्या कंट्रोल में नहीं आएगी क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं जबकि महिलाएं अशिक्षित रहती हैं, नीतीश कुमार के बयान को लेकर भाजपा नेता सुशील मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि उनका बयान सड़क छाप बयान है।सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
नीतीश कुमार का बयान जाति आधारित जनगणना के पहले चरण की शुरुआत पर आया है। नीतीश कुमार ने बयान देते हुए कहा कि महिलाएं पढ़ लेंगी तभी यह प्रजनन दर घटेगा। आज अगर महिलाएं नहीं पढ़ी हुई हैं उन्हें ध्यान में ही नहीं रहता है कि बच्चा पैदा नहीं करना है। महिला पढ़ी रहती है तो उसको सब चीज़ ज्ञान हो जाता है कि भाई कैसे हमको बचना है।
नीतीश कुमार के इस बयान से राज्य में सियासी बयानबाजी होने लगी है। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्होंने बिहार की छवि खराब की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। ऐसे शब्दों का प्रयोग कर वह मुख्यमंत्री पद की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं।
नीतीश के बयान पर सुशील मोदी ने कहा,
मुख्यमंत्री नीतीश के बयान पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के बयान को सड़क छाप बयान कह सकते हैं। मुख्यमंत्री को इस तरह की सेक्सिस्ट टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। नीतीश कुमार को बिहार की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।