India News (इंडिया न्यूज), UP Police Inspector News: उत्तर प्रदेश पुलिस के निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने बुधवार को इलाइट चौराहे स्थित अपने घर में देवी-देवताओं की तमाम तस्वीरें, मूर्तियां और पूजा सामग्री रख दी और हिंदू धर्म छोड़ने का ऐलान कर दिया। निलंबित इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया कि उसने हिंदू धर्म इसलिए छोड़ा है क्योंकि जातिवाद के चलते उसका लगातार शोषण हो रहा है। इंस्पेक्टर ने झांसी पुलिस के अफसरों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि पिछले तीन महीने से लगातार उसके साथ उत्पीड़न किया जा रहा है।
निलंबित इंस्पेक्टर ने क्या कहा?
निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने कहा कि ‘मैंने हिंदू धर्म छोड़ दिया है। इसके पीछे उन्होंने जातिवाद को बताया है। आगे उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर दूसरे की जान को जान नहीं माना जाता। जाति के नाम पर देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। मैंने ऐसा धर्म छोड़ दिया है। पिछले तीन महीने से मेरा शोषण हो रहा है। मेरे खिलाफ केस दर्ज हो गया है। जांच शुरू हो गई है। मुझे निलंबित कर दिया गया है। ये सब सिर्फ जाति के नाम पर चल रहा है। यहां एक खास जाति के लोग बैठे हैं। मेरी नजर में ये ताड़का और पूतना हैं।’
मोहित यादव के खिलाफ चल रही कई जांच
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, निलंबित दरोगा मोहित यादव पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। मोहित यादव ने झांसी पुलिस के अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। दस दिन पहले मोहित यादव ने इलाइट चौराहे पर चाय की दुकान लगाकर चाय बेचकर अपना विरोध दर्ज कराया था। निलंबित होने के बाद मोहित के खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप में कई जांचें चल रही हैं। पिछले महीने मोहित यादव का अवकाश प्रार्थना पत्र को लेकर रिवर्जन इंस्पेक्टर से विवाद हो गया था, जिसे लेकर नवाबाद थाने में मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। दरोगा के खिलाफ दर्ज इस मुकदमे की भी जांच चल रही है।