India News (इंडिया न्यूज़), Swapnil Joshi Birthday: कई ऐसे सितारे हैं, जो अपने बचपन से एक्टिंग की थी उनमें से एक नाम स्वपनिल जोशी हैं जो अपवे बचपन में टीवी के मशहूर शों में न सिर्फ नजर आए थे, बल्कि अपने शानदार अभिनय से हर किसी को मोहित किये हुए हैं। आज 18 अक्टूबर को स्वपनिल अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे अपने एक्टिंग की दुनिया में काफी सक्रिय हैं। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें।
‘श्रीकृष्णा’ में भगवान कृष्ण का किया रोल
स्वपनिल को हर कोई जानता हैं इन्होने भगवान कृष्ण का रोल निभाया जिससे वह काफी फेमस हुए। वह रामानंद सागर के सुपरहिट सीरियल ‘श्रीकृष्णा’ में भगवान कृष्ण का रोल किया था। लेकिन क्या आपको पता हैं कि उन्होंने 9 साल की उम्र में ही टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान राम के बेटे कुश का भी रोल निभाया था।
कॉमेडी सर्कस महासंग्राम का खिताब है स्वपनिल के नाम
वहीं जब स्वप्निल ऐसे ही किसी नाटक में काम कर रहे थे, तभी सीरियल ‘श्रीकृष्णा’ में कंस का रोल निभाने वाले एक्टर विलास राव की उन पर नजर गई। वह फिर स्वप्निल के मम्मी-पापा से मिले और उनकी एक फोटो अपने साथ में ले गए। कुछ दिनों बाद, सागर आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस से उनके पास कॉल आया।
उन्होंने ऑडिशन दिया और वे कुश के रोल के लिए चुने गए। बता दें कि स्वप्निल एक अच्छे कॉमेडियन भी हैं। उन्होंने हिंदी और मराठी भाषा की कई फिल्मों में भी काम किया है। वह 2010 में वीआईपी के साथ कॉमेडी सर्कस महासंग्राम का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।
ये भी पढ़े
- Israel-Hamas War: राहुल गांधी ने इजरायल-हमास के जंग पर क्या कुछ कहा?
- चारधाम यात्रा ने तोड़ा रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या ने चौंकाया