नई दिल्ली:- DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पहले रेप की धमकी मिली और अब उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई है. जानकारी के मुताबिक स्वाति के घर में मौजूद कारों में तोड़फोड़ की गई है। गाड़ियों के शीशे चकनाचूर कर दिए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीटर के जरिए दी है.

ट्विटर पर लिखा कुछ भी कर लो मैं डरने वाली नहीं हूँ

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा, “अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की।”

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि वे इस हमले से डरने वाली नहीं हैं और वह पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत करेंगी। उन्होंने कहा, “शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता। कुछ भी कर लो, मैं डरूंगी नहीं। दिल्ली पुलिस को शिकायत कर रही हूं।” फिलहाल, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि स्वाति मालीवाल के घर पर हमला करने वाले कौन थे।