India News (इंडिया न्यूज), Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद और दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार की जांच कर रही है। वहीं दिल्ली पुलिस की टीम आज गुरुवार को उनके आवास पर पहुंची। इनमें दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ भी शामिल हैं। उनके साथ हुए बदसुलूकी के बाद स्वाति मालीवाल खुलकर सामने आई हैं जिसको लेकर लोगों के मन में यह सावल बना हुआ है कि उनके साथ हुए घटना मामले में आगे की कार्यवाई कितना सही है। आज इसी को लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

अगर आप ट्रेकिंग के शौकिन हैं तो समर वेकेशन के लिए बेस्ट है हिमाचल की यह जगह, एडवेंचर के साथ मिलेगा सुकून -Indianews

क्या आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले को दबाने की कोशिश की?

  • हाँ  69%
  • नहीं 26%
  • कह नहीं सकते 5%

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में विभव कुमार पर क्या एक्शन होना चाहिए ?

  • पुलिस करे गिरफ्तार 34%
  • स्वाति से सार्वजनिक माफ़ी 14%
  • AAP से निष्कासन 12%
  • पीए पद से फ़ौरन हटाएँ 35%
  • कह नहीं सकते 5%

बदसलूकी मामले में सांसद स्वाति मालीवाल के लंबे मौन की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?

  • AAP के एक्शन का इंतज़ार 21%
  • कमजोर पड़ीं स्वाति मालीवाल 14%
  • मान-मनौव्वल की कोशिश 6%
  • सही वक़्त का इंतज़ार 50%
  • कह नहीं सकते 9%

स्वाति मालीवाल विवाद का आम आदमी पार्टी पर क्या असर हुआ है ?

  • महिला विरोधी छवि 43%
  • AAP का डबल स्टैंडर्ड ज़ाहिर 17%
  • साज़िश के शिकार केजरीवाल 28%
  • कह नहीं सकते 12%

अखिलेश यादव ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी का बचाव क्यों किया ?

  • राजनीतिक मजबूरी 47%
  • महिला सुरक्षा पर संजीदा नहीं 10%
  • केजरीवाल से करीबी 29%
  • कह नहीं सकते 14%

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराया अपना बयान, पूरी घटनाक्रम का किया जिक्र-Indianews