India News (इंडिया न्यूज), Atishi Victory Dance : बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारी भरकम जीत हासिल की है, 27 साल का सूखा खत्म करके अब दिल्ली को जल्द ही बीजेपी का मुख्यमंत्री मिल जाएगा। इस जीत के बाद से बीजेपी का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है। वहीं अगर आप की बात करें तो केजरीवाल, मनीष सिसोदिया से लेकर कई दिग्गज नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए और हार गए।

निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी को छोड़ दें तो आप कोई भी बड़ा नाम चुनाव नहीं जीत पाया है। आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत हासिल की है। जीत के बाद आतिशी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने समर्थकों के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं। उनके इसी वीडियो पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने निशाना साधा है।

प्रचंड बहुमत के बाद भी BJP अपने पसंदीदा उम्मीदवार को नहीं बना पाएगी मुख्यमंत्री, वजह जान हाथ मलेंगे करोड़ों कार्यकर्ता

‘ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है’

कभी केजरीवाल की करीबी रहीं स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और आतिशी मार्लेना ऐसे जश्न मना रही हैं ??’ इससे पहले चुनावों में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद मालीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘जो मेरा पतन देखने चले थे, खुद अपने ही अंधकार में खो गए, मैं दीप था बुझाने चले थे, पर खुद ही धधकती लौ में जल गए!’

केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुई थी मारपीट

बता दें कि पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुई मारपीट की घटना के बाद से स्वाति मालीवाल के रिश्ते केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के साथ अच्छे नहीं रहे हैं। मालीवाल ने केजरीवाल के निजी सचिव रहे बिभव कुमार पर अपनी पिटाई करने का आरोप लगाया था और इस मामले में पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बता दें कि कालकाजी सीट से लगातार दूसरी बार जीतने वाली आतिशी ने बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को 3,521 मतों के अंतर से हराया। उन्हें 52,154 मत मिले, जबकि बिधूड़ी को 48,633 मत मिले, जबकि कांग्रेस की अलका लांबा 4,392 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

दिल्ली चुनाव में महिला उम्मीदवारों का कैसा रहा प्रदर्शन, जानें चुनावी परिणाम और जमीनी हकीकत